मेदिनीनगर : पलामू आजसू ने छहमुहान चौक पर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष विकेश शुक्ला ने की. मौके पर श्री शुक्ला ने कहा कि पलामू के नौजवानों के साथ सरकार ने धोखा किया है. दोहरी नियोजन नीति लागू कर यहां के युवकों का हक मारा गया.
उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों के साथ सरकार बर्बरता पूर्ण कार्रवाई की है. सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है. केंद्रीय सचिव सतीश कुमार ने कहा कि राज्य के मुखिया रघुवर दास लोकतंत्र की हत्या कर फांसीवादी रवैया अपना रहे हैं. दोहरी नीति लागू कर बाहरी लोगों को नौकरी में भरने का काम किया है.
तुलसी शुक्ला ने कहा कि मनरेगा कर्मियों की मांग जायज है. समान काम का समान वेतन जरूरी है. मौके पर इमत्याज नजमी, दीप चौरसिया, वसिम खान, अभिषेक मिश्रा, नरेंद्र पांडेय, डॉ श्यामदेव मेहता, शंभू मेहता, साकेत शुक्ला, संतोष मेहता, कमलेश चंद्रवंशी, राजेंद्र सोनी सहित कई लोग मौजूद थे.