Advertisement
शांति समिति की बैठक में हंगामा करने के मामले में छह के खिलाफ प्राथमिकी
चैनपुर : चैनपुर थाना क्षेत्र के चांदों गांव में शांति समिति की बैठक में हंमागा व पथराव करने के मामले में छह के खिलाफ नामजद व 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. चांदों में दुर्गापूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गयी थी. इस झड़प के बाद […]
चैनपुर : चैनपुर थाना क्षेत्र के चांदों गांव में शांति समिति की बैठक में हंमागा व पथराव करने के मामले में छह के खिलाफ नामजद व 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. चांदों में दुर्गापूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गयी थी. इस झड़प के बाद गांव में तनाव की स्थिति कायम हो गयी थी.
प्रशासन की सक्रियता और आमजनों के सुझबूझ के बाद स्थिति नियंत्रण में हुआ. स्थिति सामान्य हो, इसके लिए प्रशासन ने धारा 144 भी लागू किया था. पूरी तरह से स्थिति सामान्य होने के बाद 144 धारा हटा लिया गया था. इसके बाद आगे इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो, लोग भाईचारे के साथ रहे इसे लेकेर पांच नवंबर को चांदो गांव में शांति समिति की बैठक आहूत की गयी थी. बताया जाता है कि इस बैठक में कुछ असमाजिक तत्वों ने हंगामा किया और पथराव भी किया था.
पथराव की घटना में बीडीओ व पुलिस उपाधीक्षक का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था. बाद में प्रशासनिक सक्रियता से स्थिति में काबू पाया गया था.चैनपुर थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन के बाद इस मामले में शामिल लोगों को चिह्नित किया गया. उसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जिन छह लोगों के खिलाफ दर्ज हुई है प्राथमिकी
दुबा गांव के अभय सिंह, चांदो के सुधीर प्रजापति, कृष्णा साहू, कमलेश सिंह,कमलेश सिंह की पत्नी व तेतरीया दामर के मनोज मेहता का नाम शामिल है.थाना प्रभारी श्री कुमार के अनुसार इसके अलावा 150 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement