Advertisement
उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करे प्रशासन
मेदिनीनगर : सर्वदलीय संघर्ष मोरचा सह झामुमो के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य में सरकार नाम के कोई चीज नहीं रह गयी है. दलित समाज के पूर्व सांसद जोरावर राम के जमीन पर भू माफियाओं ने कब्जा कर लिया है. पूर्व सांसद ने प्रशासन से कई बार जमीन को भूमाफियाओं द्वारा मुक्त […]
मेदिनीनगर : सर्वदलीय संघर्ष मोरचा सह झामुमो के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य में सरकार नाम के कोई चीज नहीं रह गयी है. दलित समाज के पूर्व सांसद जोरावर राम के जमीन पर भू माफियाओं ने कब्जा कर लिया है. पूर्व सांसद ने प्रशासन से कई बार जमीन को भूमाफियाओं द्वारा मुक्त कराने की अपील की. लेकिन अभी तक जमीन मुक्त नहीं हुआ. इस मामले में उच्च न्यायालय द्वारा भी पूर्व सांसद के जमीन को भू माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराने की बात कही है. लेकिन प्रशासन इस पर कोई पहल नहीं कर रही है.
श्री सिन्हा ने कहा है कि यदि नवंबर के अंतिम सप्ताह तक प्रशासन उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में यदि भू माफियाओं से जमीन मुक्त कराकर पूर्व सांसद को इस जमीन पर हक नहीं दिलाती है, तो सर्वदलीय संघर्ष मोरचा दिसंबर में उग्र आंदोलन करेगी. इस मामले से स्पष्ट हो गया है कि सरकार दलितों के हित के बारे में केवल मीठी-मीठी बात करती है. यह सरकार केवल बड़े लोगों के लिए कार्य कर रही है. श्री सिन्हा सोमवार को परिसदन में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने कहा कि जब दलित समाज के पूर्व सांसद को अपने हक लेने के लिए इतना संघर्ष करना पड़ रहा है, तो दलित समाज के आमलोग का क्या हालत है, इसे समझा जा सकता है. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में डॉक्टर मरीजों को ऐसी दवा लिखते हैं, जो अस्पताल में उपलब्ध नहीं है.
मोरचा ने कचहरी परिसर में नि:शुल्क पार्किंग व्यवस्था करने की मांग की है. पूर्व सांसद जोरावर राम ने कहा कि भू-माफिया केदार शर्मा सहित उसके परिजनों ने वर्षों से उनके जमीन पर कब्जा जमाये है. जबकि उस जमीन का पूरा कागजात उनके पास है. फिर भी भू-माफिया जमीन पर कब्जा जमाये है. इस मौके पर झामुमो के राजमुनी मेहता, कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी, राजद के एसएन शाहनवाज आदि लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement