18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांदो में स्थिति सामान्य, आठ आरोपियों को जेल, 35 के खिलाफ नामजद व 150 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

चैनपुर : चैनपुर के चांदो में स्थिति अब पूरी तरह से सामान्य है. इस मामले में गिरफ्तार आठ नामजद आरोपियों को रविवार को जेल भेज दिया गया. एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि स्थिति सामान्य है. गांव में दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. बताया गया कि शुक्रवार की रात प्रतिमा विसर्जन […]

चैनपुर : चैनपुर के चांदो में स्थिति अब पूरी तरह से सामान्य है. इस मामले में गिरफ्तार आठ नामजद आरोपियों को रविवार को जेल भेज दिया गया. एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि स्थिति सामान्य है. गांव में दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. बताया गया कि शुक्रवार की रात प्रतिमा विसर्जन को लेकर उत्पन्न विवाद में हुए झड़प के मामले में 35 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जबकि 150 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. सुरक्षा के मद्देनजर गांव में 144 धारा अभी भी लागू है.
बताया गया कि झड़प के दौरान जो लोग प्रभावित हुए हैं, उन्हें सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा मिलेगा. इसके लिए पलामू उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी के आदेश के आलोक में प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. प्रक्रिया पूर्ण होते ही सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. गांव में स्थिति सामान्य है, लेकिन सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस व दंडाधिकारी तैनात है.
गांव में बाहरी लोगों का हस्तक्षेप न हो, इसके लिए गांव जाने वाली सड़कों पर पुलिस की निगरानी है. जरूरत के अनुसार ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो चुकी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक दंगा भड़काने के मामले में और दूसरा ट्रैक्टर दुर्घटना के मामले में. मालूम हो कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान जब झड़प हुई, तो उस दौरान ट्रैक्टर चालक पर भी हमला हो गया था, जिसके कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया था और उसके चपेट में आने से सत्यनारायण सिंह युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाज के दौरान सत्यनारायण की मौत हो गयी थी.
चैनपुर : चैनपुर के चांदो में स्थिति अब पूरी तरह से सामान्य है. इस मामले में गिरफ्तार आठ नामजद आरोपियों को रविवार को जेल भेज दिया गया. एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि स्थिति सामान्य है. गांव में दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. बताया गया कि शुक्रवार की रात प्रतिमा विसर्जन को लेकर उत्पन्न विवाद में हुए झड़प के मामले में 35 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जबकि 150 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. सुरक्षा के मद्देनजर गांव में 144 धारा अभी भी लागू है.
बताया गया कि झड़प के दौरान जो लोग प्रभावित हुए हैं, उन्हें सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा मिलेगा. इसके लिए पलामू उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी के आदेश के आलोक में प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. प्रक्रिया पूर्ण होते ही सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. गांव में स्थिति सामान्य है, लेकिन सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
पुलिस व दंडाधिकारी तैनात है.गांव में बाहरी लोगों का हस्तक्षेप न हो, इसके लिए गांव जाने वाली सड़कों पर पुलिस की निगरानी है. जरूरत के अनुसार ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो चुकी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक दंगा भड़काने के मामले में और दूसरा ट्रैक्टर दुर्घटना के मामले में. मालूम हो कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान जब झड़प हुई, तो उस दौरान ट्रैक्टर चालक पर भी हमला हो गया था, जिसके कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया था और उसके चपेट में आने से सत्यनारायण सिंह युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाज के दौरान सत्यनारायण की मौत हो गयी थी.
इनको भेजा गया जेल
इस मामले में गिरफ्तार आठ आरोपियों को शनिवार को जेल भेज दिया गया. जिन आरोपियों को रविवार को जेल भेजा गया, उसमें अवसाने गांव के अभिमन्यु चौधरी, मनोरंजन चौधरी, चांदो के मिथिलेश प्रसाद, गौतम कुमार,दिनेश सिंह, रहीमुद्दीन अंसारी, राजा अंसारी, तासिर अंसारी का नाम शामिल है.
इनके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है
इस मामले में 35 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. चैनपुर थाना प्रभारी सुनीत कुमार के अनुसार जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, उसमें विराज वर्मा, मंतू साव, देवनारायण प्रसाद गुप्ता, दिलीप प्रजापति, अर्जुन साव, अरुण प्रसाद गुप्ता, मनीजर साव, विनोद बैठा, पिंटू प्रजापति, बबलू चौधरी, सत्यनारायण सिंह, नूर मो मियां, कुश मोहम्मद मियां, रहमतुल्लाह मियां, आस मोहम्मद मियां, उस्मान मियां, शमसुल मियां, शहदिल मियां, युसूफ मियां, अमरुल हुसैन, शमीम मियां, इसराफिल मियां, हकीमुद्दीन मियां, इबराईल अंसारी, इरशाद अंसारी, ताज हुसैन अंसारी, रउफ अंसारी का नाम शामिल है.
इन आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 323, 324, 325, 326, 307, 353 ए, 427,332, 436, 295 ए, 120 बी, 3/4, डैमेज अॉफ पब्लिक प्रोपर्टी की धारा लगायी गयी है. थाना प्रभारी श्री कुमार के अनुसार नामजद आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान तेज कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें