Advertisement
धार्मिक स्थलों पर वन विभाग ने किया पौधों का वितरण
मेदिनीनगर : वन विभाग ने पौधरोपण कार्यक्रम को बढ़ावा देने व लोगों में पौधों के संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नयी पहल शुरू की है. अब लोगों को वृक्षों के प्रति आस्था का भाव जुड़े इसे उद्देश्य को लेकर धार्मिक स्थलों पर पौधरोपण के साथ-साथ लोगों के बीच पौधा वितरण कार्यक्रम शुरू […]
मेदिनीनगर : वन विभाग ने पौधरोपण कार्यक्रम को बढ़ावा देने व लोगों में पौधों के संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नयी पहल शुरू की है. अब लोगों को वृक्षों के प्रति आस्था का भाव जुड़े इसे उद्देश्य को लेकर धार्मिक स्थलों पर पौधरोपण के साथ-साथ लोगों के बीच पौधा वितरण कार्यक्रम शुरू किया है.
इसी कड़ी में शुक्रवार को जुम्मे के दिन वन विभाग द्वारा छहमुहान स्थित जामा मस्जिद के पास पौधों का वितरण किया गया. मस्जिद में जुम्मा की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों के बीच पौधा वितरण हुआ. इस दौरान फलदार व अन्य तरह के पौधे वितरित किये गये. क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक एनके सिंह ने कहा कि वन विभाग का यह प्रयास है कि पर्यावरण की रक्षा के प्रति लोग जागरूक हों और आम आदमी का जुड़ाव पेड़ पौधे से हो.
इसी उद्देश्य को लेकर धार्मिक स्थलों के पास पौधों का वितरण शुरू किया गया है. मस्जिद, मंदिर, गिरिजा घर, गुरुद्वारा के पास वन विभाग द्वारा पौधा वितरण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि लोगों की आस्था अपने धार्मिक स्थल से जुड़ी रहती है. धार्मिक स्थल पर आने वाले लोग इस पौधे को प्रसाद समझकर अपने घर ले जाये और उसे लगायें. इससे पर्यावरण की रक्षा के प्रति उनका अपनापन का भाव जागृत होगा.
वन संरक्षक कुमार मनीष अरविंद ने कहा कि जब तक लोगों में वृक्षों के प्रति अपनापन का भाव नहीं जगेगा, तब तक वनों की रक्षा नहीं हो सकती है. मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी एनसीएस मुंडा, प्रशिक्षु आइएफएस मुकेश कुमार, लेखापाल शंकर श्रीवास्तव, रेंजर जितेन्द्र कुमार हाजरा, कैलाश सिंह, मालती श्वासी, अमित कुमार, मो. इकबाल, शंभू मांझी, सुदेश्वर राम आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement