Advertisement
पतंजलि की बैठक में समिति का विस्तार किया गया
लोहरदगा : पतंजलि भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति, युवा भारत, किसान पंचायत एवं महिला पतंजलि योग समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों की बैठक प्रवीण भारती की अध्यक्षता में गुरुकुल शांति आश्रम में हुई. बैठक में संगठन का विस्तार, योग कक्षाओं का विस्तार, ग्रामीण स्तर पर संगठन को मजबूती बनाने के लिए प्रखंड स्तरीय […]
लोहरदगा : पतंजलि भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति, युवा भारत, किसान पंचायत एवं महिला पतंजलि योग समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों की बैठक प्रवीण भारती की अध्यक्षता में गुरुकुल शांति आश्रम में हुई. बैठक में संगठन का विस्तार, योग कक्षाओं का विस्तार, ग्रामीण स्तर पर संगठन को मजबूती बनाने के लिए प्रखंड स्तरीय 13 सदस्य कमेटी का गठन करने, प्रत्येक प्रखंडों में अंतिम रविवार को बैठक करने एवं जिला कार्यकारिणी की बैठक प्रत्येक पहले रविवार को करने, नियमित कक्षा की सूची बनाने, जिले में योग शिक्षकों का विवरण बनाने एवं जिला कार्यकारिणी संबंधी आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी.
बैठक में प्रभारी रामजीवन पांडेय के अलावा किसान पंचायत के राज्य प्रभारी करम कोयली विशेष रूप से मौजूद रहे. मौके पर राज्य प्रभारी रामजीवन पांडे ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अब संगठन का विस्तार करनी है. योग शिविर लगाकर प्रखंड स्तरीय 13 सदस्यों की कमेटी हर प्रखंड में बना लेना है. प्रखंड समिति के माध्यम से ग्रामीण एवं सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक योग शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य एवं जड़ी बूटी का ज्ञान भी देना है.
राज्य प्रभारी ने आगामी दिनों में कार्यक्रम के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने की बात कही. जिसके तहत 27 जुलाई को गुरु पूर्णिमा तथा 4 अगस्त को जड़ी बूटी दिवस पर औषधीय पेड़ पौधों के लाभों की जानकारी आमजनों तक देने की बात कही. राज्य किसान सेवा समिति के प्रभारी करम कोयली ने युवाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही. मौके पर जिला प्रभारी प्रवीण भारती, आचार्य शरद चंद्र आर्य, बासुदेव महतो, सूर्यवती देवी, कुबेर भगत, अंकित अग्रवाल, अर्जुन देव आर्य, जगनंदन पौराणिक, श्रवण साहू, सुरेश प्रसाद साहू, निर्भय भारती, मुरली मनोहर तिवारी, राजेश्वर द्विवेदी आदि उपस्थित थे.
प्रभारी रामजीवन पांडे ने 22 सदस्य जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन करते हुए नामों की घोषणा की. इसमें जिला संरक्षक शिव शंकर सिंह, पतंजलि भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी प्रवीण कुमार भारती, सह प्रभारी नवनीत गौड़, महामंत्री प्रतिमा देवी, संगठन मंत्री रवि प्रजापति, कोषाध्यक्ष दिनेश प्रजापति, जिला पतंजलि योग समिति प्रभारी अभय भारती, सह प्रभारी बासुदेव महतो, महिला पतंजलि योग समिति प्रभारी सूर्यावती देवी, सह प्रभारी प्रियंका साहू, जिला किसान पंचायत सेवा समिति प्रभारी कुबेर भगत, जिला युवा भारत प्रभारी अंकित अग्रवाल, सह प्रभारी शिवराज कुमार, जिला विधि प्रभारी अजय मित्तल, जिला योग विस्तारक अजीत ठाकुर, जिला योग संदेश प्रभारी संतोष नैष्ठिक, जिला संवाद प्रभारी सुखराम भगत, जिला कार्यालय प्रभारी अर्जुन देवा आर्य के अलावे कार्यकारणी सदस्य में आचार्य शरद चन्द्र आर्य, जगनंदन पौराणिक, रामसुभग राय एवं कौशल सहदेव आदि के नाम शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement