मेदिनीनगर : पलामू सांसद वीडी राम ने कहा कि जपला सीमेंट फैक्ट्री के खुलने की संभावना क्षीण नही हुई है. फैक्ट्री खुले, इसके लिए सक्रियता के साथ प्रयास हो रहा है. जहां तक नीलामी का सवाल है, तो सिर्फ फैक्ट्री की मशीन नीलाम हुए है. जमीन अभी भी सरकार के पास है. उक्त भूमि पर […]
मेदिनीनगर : पलामू सांसद वीडी राम ने कहा कि जपला सीमेंट फैक्ट्री के खुलने की संभावना क्षीण नही हुई है. फैक्ट्री खुले, इसके लिए सक्रियता के साथ प्रयास हो रहा है. जहां तक नीलामी का सवाल है, तो सिर्फ फैक्ट्री की मशीन नीलाम हुए है. जमीन अभी भी सरकार के पास है. उक्त भूमि पर क्या हो सकता है, कौन सा उद्योग लग सकता है,
इस पर विचार किया जा रहा है. भविष्य में इसके सकारात्मक परिणाम निकलेंगे, इसलिए वह इस मसले को लेकर अभी भी आशावान है. सांसद श्री राम मंगलवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे. कांफ्रेंस में उन्होंने पलामू संसदीय क्षेत्र में स्वीकृत हुई कई महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
कहा कि जनता की जरूरतों को ध्यान में रखकर विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा है. जहां तक भूमि अधिग्रहण का मामला है, तो यह जनता के हित में है चूंकि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए वह अनर्गल बयानबाजी करने में जुटी है. मौके पर सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, ईश्वरी पांडेय, रमेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
नौ करोड़ की लागत से बनेगा केचकी-अवसाने पुल : सांसद वीडी राम ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पलामू के चैनपुर व लातेहार के बरवाडीह को जोड़ने वाली केचकी अवसाने पुल निर्माण कार्य को स्वीकृति मिल गयी है. आठ करोड़ 85 लाख 89 हजार 200 रुपये की लागत से इसका निर्माण होगा. मालूम हो कि केचकी अवसाने पुल पांच साल पूर्व बह गया था. उसके बाद से इस पुल के निर्माण की मांग हो रही थी. इस पुल की लंबाई करीब 300 मीटर है. इस पुल के निर्माण से पलामू व लातेहार दोनों जिले के लोगों को लाभ होगा. पुल का निर्माण ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा कराया जायेगा. इसकी निविदा भी फाइनल हो चुकी है. जनता की मांग पर इस कार्य को लेकर सांसद श्री राम पूरी सक्रियता के साथ लगे थे.
भविष्य में इसके सकारात्मक परिणाम निकलेंगे : सांसद
21 करोड़ से बनेगी हरिहरगंज बाजार की सड़क
हरिहरगंज बाजार की परिधि में आने वाली लगभग साढ़े तीन किलोमीटर सड़क के निर्माण कार्य पर 21 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस निर्माण कार्य को स्वीकृति मिल गयी है. सांसद वीडी राम ने बताया कि जिस तरह छतरपुर बाजार में सड़क बनी है, उसी तरह हरिहरगंज की भी यह सड़क होगी. सड़क के दोनों किनारे फुटब्रिज , लाइट, नाली आदि का निर्माण कराया जायेगा. हरिहरगंज में सड़क का निर्माण हो यह मांग काफी पुरानी थी. इसके अलावा उग्रवाद प्रभावित जिले के तहत छतरपुर के खजुरी, बेलहारा तक बनने वाली 16 किमी सड़क निर्माण कार्य को स्वीकृति मिली है. इस पर 17 करोड़ खर्च होंगे.
जबकि छतरपुर से सबनवा जो कि झारखंड से बिहार तक जुड़ती है. इस सड़क के निर्माण कार्य पर 20 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस कार्य को भी स्वीकृति मिल गयी है. सांसद श्री राम ने बताया कि नगर उंटारी से भवनाथपुर, श्रीनगर, पडूका के सोन नदी में पुल का निर्माण कराया जायेगा. इसका डीपीआर तैयार किया जा रहा है. सांसद श्री राम ने बताया कि इसके साथ दूर संचार व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पलामू संसदीय क्षेत्र के पलामू व गढ़वा जिला में 88 टावर भी लगेंगे. इसमें 81 टावर गढ़वा में और सात टावर पालमू में लगेंगे.