मेदिनीनगर : राज्य सरकार ने पलामू प्रमंडल जैसे पिछड़े व गरीब इलाके के लोगों की सुविधा के लिए मेडिकल कॉलेज निर्माण की स्वीकृति दी है. सरकार का यह सोच है कि पलामू में मेडिकल कॉलेज जब खुलेगा, तो वहां के गरीब विद्यार्थियों को भी मेडिकल की पढ़ाई करने में सुविधा होगी. वहीं लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ भी मिलेगा.
पोखराहा खुर्द में मेडिकल कॉलेज का निर्माण करीब 400 करोड़ की राशि से शापुरजी पालोनजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा कराया जा रहा है. कंपनी के अधीन स्थानीय स्तर पर कई पेटी कांट्रैक्टर काम कर रहे है. लेकिन दर्जनों पेटी कांट्रेक्टरों ने कंपनी के प्रोजेक्ट इंचार्ज की मनमानी से तंग आकर अपने हाथ खड़े कर लिये है. स्थिति यह है कि राशि भुगतान में प्रोजेक्ट इंचार्ज के द्वारा मनमानी किये जाने के कारण अब पेटी कांट्रेक्टर आंदोलन का रुख अख्तियार कर लिये है. इस मामले को लेकर उनलोगों ने प्रोजेक्ट इंचार्ज अमित भौमिक को लिखित आवेदन दिया है और शुक्रवार से काम बंद करने की धमकी भी दी है.
इसकी सूचना सदर एसडीओ को भी दे दी गयी है. पेटी कांट्रेक्टर महेंद्र कुमार गुप्ता, अजय पासवान,बीरेंद्र कुमार सिंह, कृष्णा सिंह, राहुल रंजन, ओमप्रकाश पाठक, विकास कुमार, अरुण कुमार राणा, अशोक सिंह, अनिल कुमार सिंह, महेंद्र सिंह आदि का कहना है कि प्रोजेक्ट इंचार्ज ने उनलोगों को विश्वास में लेकर पिछले कई माह से काम तो कराया. लेकिन न तो वर्क ऑडर दिया और न ही राशि का भुगतान सही तरीके से कर रही है. इस कारण उनलोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. कई ऐसे पेटी कांट्रेक्टर है, जो लाखों रुपये गंवा कर काम छोड़ दिये.वहीं कई लोग अपनी मां व पत्नी का जेवर बेचकर मजदूरों व सामग्री का भुगतान किया. कंपनी के प्रोजेक्ट इंचार्ज के नीति से तंग आकर अब वे लोग नुकसान की भरपाई के साथ-साथ वर्क ऑर्डर देने की मांग को लेकर आंदोलन करने को विवश है.