19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

व्यक्तिगत कारणों से नाराज हैं सरयू राय, यशवंत सिन्हा रिटायर्ड पर्सन : अरुण सिंह

मेदिनीनगर : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने सरयू राय को शुरू से खफा व्यक्ति, तो यशवंत सिन्हा को रिटायर्ड पर्सन करार दिया. अरुण सिंह ने कहा कि सरयू राय शुरू से ही खफा हैं. अलग रास्ते पर चलने की उनकी आदत है. नाराज होने के उनके व्यक्तिगत मामले हैं. कोई भी बात पार्टी […]

मेदिनीनगर : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने सरयू राय को शुरू से खफा व्यक्ति, तो यशवंत सिन्हा को रिटायर्ड पर्सन करार दिया. अरुण सिंह ने कहा कि सरयू राय शुरू से ही खफा हैं. अलग रास्ते पर चलने की उनकी आदत है. नाराज होने के उनके व्यक्तिगत मामले हैं. कोई भी बात पार्टी फोरम में रखना चाहिए. भाजपा अनुशासित पार्टी है.

इसे भी पढ़ें : सरयू राय दिल्ली में बोले, पार्टी के आला नेताओं का बुलावा आने पर मिलूंगा, 6 को मुंडा भी जायेंगे दिल्ली

उन्होंने कहा कि यशवंत सिन्हा अनर्गल बयानबाजी करते हैं. इससे पार्टी कार्यकर्ता आहत होते हैं. जीएसटी के मामले में सरकार संशोधन कर रही है. आम लोगों के हितों को ध्यान में रखकर सरकार काम करेगी. लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पार्टी में मतभेद हो सकता है, लेकिन मनभेद नहीं होता. यशवंत सिन्हा को अपने अनुभव का लाभ पार्टी को देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गांव, गरीब व किसानों के हित में विकास हो रहा है. 30 करोड़ लोगों के बैंक खाते खोलेगये. 3.5 करोड़ गरीबमहिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन दिया गया. देश में 4.5 करोड़ शौचालय का निर्माण हुआ. 98 लाख बेघरों को प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराया गया. 11 करोड़ गरीबों को रोजगार के लिए मुद्रा लोन दिया गया.

इसे भी पढ़ें : सरयू राय के निशाने पर कौन? किस पर कर रहे हैं गुस्से का इजहार?

उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों की आर्थिक तरक्की चाहती है. इस दिशा में काम हो रहा है. राष्ट्रीय महामंत्री श्री सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार गरीबों के हित में ऐतिहासिक फैसला लेने जा रही है. 10 करोड़ परिवार व 50 हजार करोड़ लोगों को पांच लाख का हेल्थ कार्ड मुहैया करायेगी. सरकारी या निजी अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं. लोग निरोग रहें, सरकार इस दिशा में प्रयास कर रही है.

उन्होंने कहा कि केंद्र में पूर्व की सरकार घोटाले की रही है. कांग्रेस व उसके सहयोगी राजद व अन्य दलों के कार्यकाल में सिर्फ घोटाला ही हुआ. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश में भ्रष्टाचारमुक्त शासन देना चाहते हैं. एक सवाल के जबाव में कहा कि विजय माल्या, नीरव मोदी व अन्य लोगों ने जो घोटाले किये हैं, उनके खिलाफ सरकारने कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण होगा, सकारात्मक प्रयास हो रहा है.

इसे भी पढ़ें : यशवंत सिन्हा की दो टूक, मैं भाजपा क्यों छोड़ूं, पार्टी को मुझे बाहर फेंकने दीजिये

श्री सिंह ने कहा कि झारखंड प्रदेश में रघुवर दास की सरकार ने तीन वर्षों में विकास का बेहतर माहौल स्थापित किया. सीएम श्री दास ने हर क्षेत्र में विकास को धरातल पर उतारने का काम किया. आदिवासियों व गरीबों के हित में राज्य सरकार काम कर रही है. प्रमंडल स्तर पर संवाद कर कार्यों का निष्पादन कर रहे हैं.

झारखंड में सभी 14 लोकसभा सीटों पर भाजपा चुनाव जीतेगी. विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रचंड मजबूती के साथ फिर सत्ता में लौटेगी. मौके पर प्रदेश मंत्री मनोज सिंह, जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, जिप के पूर्व उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, अमित तिवारी, विजयानंद पाठक, धर्मेंद्र उपाध्याय, शिवकुमार मिश्रा, मंगल सिंह, रेणुका पांडेय, श्यामा द्विवेदी, अभिमन्यु तिवारी,पूर्व सैनिक ब्रजेश शुक्ला सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel