हुसैनाबाद,पलामू : जपला-पथरा मुख्य पथ से नारायण पुर शामुडिह पथ के निमहत व छोटकी चनकार के बीच टेंपो पलटने से पथरा शिवपुर गांव निवासी विनोद सिंह के पुत्र रौनक सिंह 12 की घटना स्थल पर मौत हो गयी. जबकि रोहित कुमार 14 गंभीर रूप से घायल हो गया.दोनों सहोदर भाई थे. बताया जाता है की जपला शहर के समता स्कूल से पढ़कर दोनों घर लौट रहे थे.
इसी क्रम में स्कूल वाहन उक्त स्थल पर पलट गया. जहां रौनक की घटना स्थल पर मौत हो गयी . टेंपो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने दोनों को उनके गांव तक पहुंचाया. इसके बाद थाना प्रभारी रासबिहारी लाल ने घटना की सूचना मिलते ही वहां पहुंचा. घायल बच्चा का इलाज के लिए हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.