सागरद्वीप. गंगासागर में दो अलग-अलग बस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी. मृतका सुगिया देवी (61) झारखंड की पलामू की निवासी है, जबकि लगभग तीन दर्जन से अधिक घायल हो गये. घायलों में लगभग पांच लोगों के हाथ-पांव टूट गये. उनका प्लास्टर किया गया और प्राथमिक चिकित्सा के बाद बाकी लोगों को छोड़ दिया गया. राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने रविवार को गंगासागर में संवाददाताओं को बताया कि रविवार की सुबह गंगासागर से कचुबेड़िया की ओर बस जा रही थी. घने कुहासे के कारण बस ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस कालीबाजार इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
बस दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद महिला को बुरी तरह से घायल हालत में स्थानीय अस्पताल में भरती कराया है, जहां स्थिति बिगड़ते देख उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भेज दिया गया. रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी, जबकि दुर्घटना में लगभग 33 लोग घायल हो गये. घायलों में रांची के भी कुछ लोग थे. श्री मुखर्जी ने बताया कि मृतका को पोस्टमार्टम किया गया है और उनके पार्थिक शरीर को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.
मृतका के परिवार को राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार पांच लाख रुपये की मुआवजा मिलेगा, जबकि घायलों की चिकित्सा सरकारी खर्च पर होगी. दूसरी ओर, दोपहर को लगभग दो बजे ओवरटेक करने के प्रयास में रुद्रनारायणनगर बाजार में तीर्थयात्रियों से भरी बस पलट गयी. इसमें सवार लगभग 17 लोग घायल हो गये. घायलों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद छोड़ दिया गया.