Advertisement
सतबरवा : श्रद्धा व शांति का सीख देता है छठ
सतबरवा : उपासना का महापर्व छठ सतबरवा व आसपास के क्षेत्रों में हर्षो उल्लास के साथ संपन्न हो गया. इस दौरान छठ व्रतियों ने मलय, कोहली, औरंगा नदी समेत आहार, पोखर, तालाब व कुएं के समीप भगवान भास्कर को वृहस्पतिवार को सांध्य तथा शुक्रवार को सुबह का अर्घ्य दिया. सतबरवा प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी, बोहिता […]
सतबरवा : उपासना का महापर्व छठ सतबरवा व आसपास के क्षेत्रों में हर्षो उल्लास के साथ संपन्न हो गया. इस दौरान छठ व्रतियों ने मलय, कोहली, औरंगा नदी समेत आहार, पोखर, तालाब व कुएं के समीप भगवान भास्कर को वृहस्पतिवार को सांध्य तथा शुक्रवार को सुबह का अर्घ्य दिया.
सतबरवा प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी, बोहिता पंचायत के मुखिया कलावती देवी, पोंची पंचायत के मुखिया जयंती देवी, बकोरिया पंचायत के मुखिया श्याम पति देवी, रबदा पंचायत के मुखिया शंभु उरांव ने भी छठ का व्रत रखा तथा क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि का कामना किया. प्रमुख प्रमिला देवी ने छठ महापर्व का शुभकामना देते हुए कहा कि भगवान भास्कर का उपासना का पर्व छठ से हम सबको श्रद्धा शांति स्वच्छता तथा त्याग करने की सीख देती है.
छठ पूजा के दौरान मलय नदी स्थित सूर्य मंदिर लक्ष्मण घाट में नवयुवक संघ ने विशेष गंगा आरती का आयोजन किया, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. वहीं मंदिर परिसर समेत लक्ष्मण छठ घाट को आकर्षक ढंग से सजाया गया तथा कमेटी ने गाय का दूध समेत पूजन सामग्री की व्यवस्था भी किया. सतबरवा पंचायत के मुखिया संजय कुमार मिश्र ,समाजसेवी श्याम बिहारी प्रसाद ,कमलेश प्रसाद, धावाडीह पंचायत के पूर्व मुखिया लक्ष्मण यादव समेत कई समाजसेवियों ने छठ व्रतियों के बीच फल दूध व पूजा सामग्री का वितरण किया.
वही जिला परिषद सदस्य चिंता देवी ,भाजपा नेता अवधेश सिंह चेरो, विधायक प्रतिनिधि महाराणा प्रताप कुशवाहा, सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार ,सोनू सिकंदर, उप प्रमुख रानी लता समेत कई लोगों ने छठ पूजा की शुभकामना लोगों को दिया .वहीं छठ पूजा के दौरान सतबरवा ओपी प्रभारी नवीन प्रसाद सुरक्षा को लेकर दल बल के साथ छठ घाट पर डटे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement