10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगाई से लोग त्रस्त

हुसैनाबाद में भाजपा की चुनावी सभा, रघुवर दास ने कहा हुसैनाबाद (पलामू) : भाजपा द्वारा पार्टी प्रत्याशी वीडी राम के समर्थन में हुसैनाबाद के कपरूरी मैदान में चुनावी सभा का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नागेंद्र उपाध्याय व संचालन हुसैनाबाद विस क्षेत्र के संयोजक रामप्रवेश सिंह ने किया. सभा को पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह […]

हुसैनाबाद में भाजपा की चुनावी सभा, रघुवर दास ने कहा

हुसैनाबाद (पलामू) : भाजपा द्वारा पार्टी प्रत्याशी वीडी राम के समर्थन में हुसैनाबाद के कपरूरी मैदान में चुनावी सभा का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नागेंद्र उपाध्याय व संचालन हुसैनाबाद विस क्षेत्र के संयोजक रामप्रवेश सिंह ने किया. सभा को पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने संबोधित किया. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए झारखंड के पूर्व उप मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि अटल जी के शासन को देश की जनता देख चुकी है. 10 साल में यूपीए सरकार ने महंगाई बढ़ा कर गरीबों का निवाला छीनने का काम किया है.

मोदी की लहर में कांग्रेस का सफाया तय है. आज झारखंड सरकार का रिमोट कंट्रोल यूपीए अध्यक्ष के पास है. श्री दास ने कहा कि अटल जी की सरकार ने ही किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड जैसी महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की थी. लेकिन इसके लिए भी किसानों से रकम की मांगी जाती है. आने वाले समय में झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी.

इस राज्य को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए नरेंद्र मोदी सार्थक भूमिका निभायेंगे. इस मौके पर चुनावी सभा में मुख्य रूप से संबोधित करने वालों में भाजपा के झारखंड प्रभारी विनोद कुमार पांडेय, श्यामनारायण दुबे, सूर्यमणि सिंह, लक्ष्मण राम, धनंजय सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, कामेश्वर कुश्वाहा, ज्योतिरीश्वर सिंह, ललन सिंह, जिप उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, अजय सोनी, प्रेमतोष सिंह, मोजाहीर हुसैन, डॉ अजय जायसवाल, अरमेंद्र अग्रवाल, संतोष सिंह, विनोद सिंह, आंनदी पासवान समेत कई लोग का नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें