Advertisement
सीएनटी-एसपीटी का विरोध गलत : पाहन
मेदिनीनगर : रांची रोड रेडमा स्थित भाजपा जिला कार्यालय में अनुसूचित जाति मोरचा की बैठक हुई. मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक रामकुमार पाहन, विशिष्ट अतिथि मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक बड़ाइक, विधायक हरेकृष्णा सिंह, मोरचा के प्रदेश महामंत्री महामंत्री विदेंश्वर उरांव, मंत्री अवधेश सिंह चेरो मौजूद थे. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष […]
मेदिनीनगर : रांची रोड रेडमा स्थित भाजपा जिला कार्यालय में अनुसूचित जाति मोरचा की बैठक हुई. मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक रामकुमार पाहन, विशिष्ट अतिथि मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक बड़ाइक, विधायक हरेकृष्णा सिंह, मोरचा के प्रदेश महामंत्री महामंत्री विदेंश्वर उरांव, मंत्री अवधेश सिंह चेरो मौजूद थे.
इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष यदुवंशी सिंह व संचालन जिला महामंत्री अभय कुमार सिंह ने किया. मौके पर मोरचा के अध्यक्ष सह विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि 10 जुलाई को अनुसूचित जातियों का प्रमंडलीय सम्मेलन लातेहार में किया जायेगा. पलामू से सैकड़ों कार्यकर्ता भाग लेंगे. सम्मेलन में राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा भाग लेंगे.
उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासियों के विकास के लिए कई योजनाओं को लागू किया है. आदिवासियों को विकास से जोड़ा जा रहा है. आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक विकास के लिए सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सीएनटी-एसपीटी के सरलीकरण का विरोध जो लोग कर रहे है, पूर्व में संशोधन का वकालत करते थे. बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय, शिवकुमार मिश्रा, विरेंद्र सिन्हा, राजेश गुप्ता, विगन उरांव, भरत सिंह, राजीव सिंह,नंदू सिंह, सुजीत सिंह, जगदीश खरवार, अजय सिंह, आदर्श सिंह, गणेश सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement