पाकुड़िया. उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र में टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है. बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने बताया कि राजपोखर पंचायत के कई गांवों में पानी की कमी को देखते हुए मंगलवार को टैंकर से लोगों को पानी दिया गया. मुखिया ललिता टुडू ने बताया कि कई गांवों में पानी की किल्लत चल रही है. लोगों को पानी के लिए परेशानियों का सामना न करना पड़े. इसलिए गांवों में टैंकर भेजकर लोगों को पानी मुहैया कराया जा रहा है. गांव-गांव में पानी टैंकर भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए लगातार सभी वार्डों के लोगों को इसी तरह से पानी दिया जायेगा. उन्होंने लोगों से पानी बर्बाद नहीं करने व सही से उपयोग करने की अपील की. मौके पर पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है