प्रतिनिधि, पाकुड़. हिरणपुर थाना क्षेत्र के बेलपहाड़ी गांव में ग्रामीण और खदान संचालक के बीच विवाद हुआ था. मामले में पुलिस ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चांचकी निवासी उनसारूल शेख व दिलवर हुसैन को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को शुक्रवार की शाम उसके घर से गिरफ्तार किया है. यह जानकारी एसडीपीओ दयानंद आजाद ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. बताया कि 26 अक्तूबर को बेलपहाड़ी गांव के पत्थर खदान में खदान संचालक व गामीणों के बीच मारपीट मारपीट का मामला प्रकाश में आया था. मामले में धोआडंगाल निवासी मनोहर यादव के आवेदन पर हिरणपुर थाना कांड संख्या 105/25 दर्ज किया गया था. गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है. छापेमारी दल में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह, अनुसंधानकर्ता गोपाल कुमार महतो, गौरी शंकर प्रसाद, गौतम कुमार, संजीव कुमार झा, दिलीप कुमार, किशोर कुमार टुडू, सनातन मांझी, सुरेश उरांव शामिल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

