11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चोर गिरोह का दो सदस्य गिरफ्तार, पांच बाइकें जब्त

पुलिस ने बाइक चोरी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच बाइकें भी बरामद की है.

महेशपुर. थाना क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी के बाद महेशपुर पुलिस ने सोमवार को बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने बाइक चोरी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच बाइकें भी बरामद की है. महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार ने थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि एसपी पाकुड़ के निर्देश पर एक टीम गठित कर संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही थी. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पाकुड़-मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के जसीम शेख के घर में चोरी की बाइकें छिपायी गयी है, जहां छापेमारी में एक बाइक बरामद की गयी. वहीं, जसीम के बयान पर पश्चिम बंगाल के नलहट्टी थाना क्षेत्र के मो रोहिदुल इस्लाम के घर में छापेमारी की गयी. जहां कुछ मोटरसाइकिलों का नंबर प्लेट हटाकर व छिपाकर रखी हुई थी. कबाड़ी में कटाई के लिए मोटरसाइकिलों को रखा गया था. इसके बाद महेशपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए चार और सोनारपाड़ा गांव चेकपोस्ट से एक बाइक बरामद की गयी. कुल पांच बाइकें महेशपुर पुलिस ने दो आरोपियों के साथ बरामद किया है. बताया कि दो आरोपियों को स्वास्थ्य जांच कराकर मंडल कारा पाकुड़ भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में महेशपुर थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात, एसआइ रवि शर्मा, नागेंद्र कुमार, गृहरक्षक बबन यादव, सुभाष कुमार साहा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें