फ़रक्का. शमशेरगंज थाना क्षेत्र के बैलस रन मोड़ के समीप 12वीं राष्ट्रीय पथ पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना में ट्रक के चालक की मौत हो गयी, जबकि खलासी घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, ट्रक जंगीपुर से फरक्का की ओर जा रहा था. इस बीच बैलस रन मोड़ के समीप ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और और वह झील में जा गिरा. इससे घटनास्थल में ही नादिया जिले के हरिनघाटा निवासी चालक अंकुर राय (39 ) की मृत्यु हो गयी तथा खलासी रामकृष्ण कर्मकार घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों की सहायता से घायल को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए जंगीपुर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है