प्रतिनिधि, पाकुड़िया. पाकुड़िया जेएसएलपीएस के सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र में शनिवार को महेशपुर गढ़बाड़ी, पाकुड़िया प्रखंड संकुल संघ, और तालझारी प्रखंड के मोतीझरना संकुल संघ के सदस्यों के लिए तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. प्रदान संस्था की प्रशिक्षक रूमा चटर्जी 40 प्रतिभागियों को मॉडल संकुल संघों के लिए व्यावसायिक योजना बनाने, वित्तीय संचालन और निगरानी व्यवस्था को सुचारू करने का प्रशिक्षण दे रही हैं. वित्तीय व्यवस्था में सुधार और महिलाओं के बेहतर स्वरोजगार हेतु व्यावसायिक योजना पर भी चर्चा हुई. इस अवसर पर जिला से आशीष रंजन, बीपीओ राजीव कुमार, तुलसी गुप्ता सहित सभी संकुल की महिलाएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

