प्रतिनिधि, पाकुड़िया. प्रखंड मुख्यालय परिसर के सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित पोषण भी, पढ़ाई भी के तहत तीन दिवसीय आंगनबाड़ी सेविकाओं का द्वितीय चरण प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ. उगम फेलो की मास्टर ट्रेनर वीना कुमारी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से सेविकाओं को ऑनलाइन उपस्थिति, प्री-टेस्ट और पोस्ट-टेस्ट सहित 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा को प्रभावी बनाने के लिए विस्तृत प्रशिक्षण दिया. इस प्रशिक्षण में प्रखंड क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया. पर्यवेक्षिका मंदोदरी देवी, मनीता मुर्मू और अन्य आंगनवाड़ी सेविकाएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

