10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खाद्य सुरक्षा के मानकों के पालन के लिए कारोबारियों को दिया प्रशिक्षण

सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में गुरुवार को खाद्य सुरक्षा के नियमों के पालन को लेकर खाद्य कारोबारियों को प्रशिक्षण दिया गया.

पाकुड़. सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में गुरुवार को खाद्य सुरक्षा के नियमों के पालन को लेकर खाद्य कारोबारियों को प्रशिक्षण दिया गया. सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल के नेतृत्व में राज्य की ओर से आई अरोमा शिक्षा टीम ने प्रशिक्षण दिया. मौके पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी धनेश्वर हेंब्रम समेत शहर के खाद्य कारोबारी शामिल रहे. इस दौरान कुछ खाद्य पदार्थों के दुकानदारों को फूड लाइसेंस भी दिया गया. सिविल सर्जन ने बताया कि उपस्थित दुकानदारों को खाद्य पदार्थों में किसी प्रकार की मिलावट न हो इसको लेकर प्रशिक्षण दिया गया है. दुकानदारों से अपील की गयी है कि ज्यादा मुनाफे की लालच में खाद्य पदार्थों में किसी प्रकार की मिलावट ना करें, जिससे कि लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़े. भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की ओर से खाद्य विक्रेताओं को विभिन्न संचार माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. खाद्य पदार्थों से जुड़ी सभी दुकानों, होटलों, भोजनालय, ठेला खोमचा, रेस्टूरेंट्स, फैक्ट्रियों, बेकरी, पानी विक्रेताओं एवं फल विक्रेताओं को लाइसेंस लेना व निबंधन कराना अनिवार्य किया गया है. बिना लाइसेंस व निबंधन के खाद्य पदार्थ बिक्री करने वाले, पैकेट्स आदि रखने, तैयार करने जैसे मामलों को नियम विरुद्ध मानते हुए कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वहीं खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी धनेश्वर हेंब्रम ने कहा कि खुदरा और थोक विक्रेताओं को प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है. अगर मानक के विपरीत खाद्य पदार्थ बिक्री करते पकड़े जाते हैं, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई भी की जाती है. बताया कि अगर खाने पीने की कोई भी चीज बेचते हैं तो भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण का लाइसेंस नंबर प्रिंट करना अनिवार्य होगा. होटल, रेस्टूरेंट, दुकानों के बाहर भी लाइसेंस नंबर लिखना होगा. अरोमा शिक्षा के मास्टर ट्रेनर विवेक कुमार पाठक ने खाद्य पदार्थों को सुव्यवस्थित रखने, समय पर हाथ धोने, कीटों से बचाव, कच्चा एवं पका भोजन को अलग-अलग रखने तथा कचरे के निपटान के तरीका बताया. प्रशिक्षण के दौरान 25 आवेदन मिले, जिसमें 20 दुकानों का रजिस्ट्रेशन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel