लिट्टीपाड़ा. जेएसएलपीएस के सभागार भवन में बागवानी सखी को बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम की बागवानी योजना स्थल पर कार्य करने के एवज में बागवानी सखी ऐप के माध्यम से मजदूरी भुगतान को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक बीपीओ मानिक दास ने बागवानी सखी को बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत एक एकड़ एवं आधा एकड़ जमीन पर आम की बागवानी योजना के क्रियान्वयन के बारे में बताया. सर्वप्रथम ग्रामसभा के माध्यम से लाभुकों का चयन, पंचायत स्तर पर योजना की स्वीकृति, साइनबोर्ड, गड्ढा खुदाई, घेराबंदी, सीपीटी, मिट्टी में वर्मी कंपोस्ट खाद मिलाकर गड्ढे की भराई, आम एवं इमारती पौधरोपण, एइच टेका, थाली बनाना, जलकुंड निर्माण और नाडेप निर्माण के बारे में जानकारी दी.. बागवानी सखी को पौधरोपण योजनाओं में टैग करके देखरेख करने के बारे में भी बताया गया. मौके पर बीपीएम जन्मजय बाउरी ने आम बागवानी से होनेवाले लाभ के बारे में जानकारी दी. मौके पर सेलेसटीना मुर्मू, बंटी रजक सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है