हिरणपुर. हिरणपुर-कोटालपोखर मुख्य मार्ग पर शीतपहाड़ी गांव के समीप गुरुवार की रात डीएमओ राजेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर दो ट्रक व एक हाइवा बगैर माइनिंग चालान के जब्त किया गया. जानकारी के अनुसार क्षेत्र भ्रमण के दौरान डीएमओ जैसे ही शीतपहाड़ी गांव के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि तीन वाहन संख्या डब्ल्यूबी 65 ई/3484, जेएच 16 जी/5136 व डब्ल्यूबी 65 डी/8150 अपने गंतव्य स्थान तक जा रहा था. इसी दौरान सभी वाहनों को रोककर जांच की गई तो किसी ने भी माइनिंग चालान सुपुर्द नहीं किया. इसके बाद तीनों वाहनों को जब्त कर लिया गया. डीएमओ ने बताया कि सभी वाहनों पर नियम संगत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

