पाकुड़िया. नलहट्टी पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क पर डाकबंगला मोड़ के पास रविवार की शाम एक टोटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, डोमनगढ़िया गांव के मातुल बेसरा (50), श्रीरामपुर के होपनमाई हेंब्रम (55) और परमेश्वर हेंब्रम (60) टोटो से सलपानी गांव से अपने घर लौट रहे थे. पाकुड़िया डाकबंगला मोड़ के पास टोटो अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को पाकुड़िया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर मंजर आलम ने उनका प्राथमिक उपचार किया. डॉक्टर ने बताया कि मातुल बेसरा का बायां हाथ टूट गया है, जबकि होपनमाई हेंब्रम के बाएं हाथ में गंभीर चोट है. वहीं, परमेश्वर हेंब्रम के बाएं हाथ और पैर में गंभीर चोटें हैं. तीनों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है