पाकुड़. शहर में इन दिनों बंद घरों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. चोर सुनसान घरों को निशाना बना रहे हैं, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है. ताजा घटना नगर थाना क्षेत्र के कैलाश नगर की है, जहां रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार के घर अज्ञात चोरों ने धावा बोला. अशोक कुमार 26 मार्च को अपने गांव कैमूर गए थे. 28 मार्च की सुबह पड़ोसी ने उन्हें सूचना दी कि उनके घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है. पड़ोसी ने अंदर जाकर देखा तो पूरे घर में सामान बिखरा पड़ा था. वीडियो कॉल के जरिए उन्होंने अशोक कुमार को स्थिति से अवगत कराया और तत्काल नगर थाने को सूचित किया. पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की. अभी तक चोरी गये सामान की सूची तैयार नहीं हो सकी है. बंद घरों में चोरी की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी मार्च महीने में कई चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. 7 मार्च को केकेएम कॉलेज स्थित निर्मल कॉलोनी में सोमशेखर पांडे के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया. वहीं 10 दिन बाद 17 मार्च को नगर थाना क्षेत्र के शहरकोल में रेलवे कर्मचारी आनंद मोहन शाह के घर चोरी हुई. वहीं फिर 28 मार्च को अशोक कुमार के घर चोरी होने का मामला प्रकाश में आया. यानी चोर हर 10 दिन में एक घर को निशाना बना रहा है.
बोले अधिकारी
बंद घरों में चोरी की घटना रोकने के लिए गश्ती दल को और सतर्क किया जा रहा है. चोरी की सभी घटनाओं की गंभीरता से जांच की जा रही है. मामले का खुलासा जल्द किया जायेगा.
-दयनंद आजाद, एसडीपीओडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है