पाकुड़ नगर. लिट्टीपाड़ा प्रखंड के बड़ाघघरी अंतर्गत धनीगोड़ा गांव में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इसमें उपायुक्त मनीष कुमार शामिल हुए और ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं व जरूरतों को जाना. उपायुक्त ने कहा कि इस सभा का उद्देश्य जनजातीय समाज के सर्वांगीण विकास एवं ग्राम स्तरीय संस्थाओं को सशक्त बनाना है. उन्होंने बताया कि ग्राम में चिह्नित योजनाओं को 2 अक्टूबर को प्रस्तावित विशेष ग्राम सभा में पारित किया जाएगा. उपायुक्त ने धनीगोड़ा के नजरी नक्शे की तैयारी की सराहना करते हुए इसे विकास की दिशा में अहम कदम बताया. सभा में कई योजनाओं की समीक्षा की गयी, जिनमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वीएपी सर्वे, दिसम्बर में आयोजित होने वाले अलिम्को दिव्यांग शिविर, धोती-साड़ी-लुंगी का शत-प्रतिशत वितरण, अबुआ स्वास्थ्य कार्ड योजना से छूटे लाभुकों को जोड़ना, टीबी मरीजों को गोद लेने का संकल्प, कालाजार छिड़काव की निगरानी, स्कूलों में हैंडवॉश सुविधा व कमोड शौचालय निर्माण, साइकिल वितरण और गांव में बोरा डस्टबिन रखने जैसे बिंदु शामिल थे. चयनित गांव में वृक्षारोपण, विलेज एक्शन प्लान निर्माण और एसेट मैपिंग पर भी चर्चा हुई. सभा में सभी ग्रामीणों ने विकास योजनाओं में सक्रिय भागीदारी की शपथ ली. कार्यक्रम में प्रखंड कल्याण व कृषि पदाधिकारी केसी दास, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मानिक दास, ग्राम पंचायत सहायक राजेन्द्र हांसदा, ग्राम लीडर विल्सन पहाड़िया, रूपेण मालतो, जेम्स मालतो, देवा पहाड़िया, दानियाल पहाड़िया, सिलास मालतो, चार्लीस मालतो, पतरस मालतो, सुनीता हांसदा सहित अन्य मौजूद थे.
पीएम जनमन आवास योजनाओं का डीसी ने किया निरीक्षण :
उपायुक्त मनीष कुमार ने धनीगोड़ा ग्राम में पीएम जनमन अंतर्गत लाभुक जोमी पहाड़िन के आवास निर्माण कार्य की प्रगति का स्थल निरीक्षण किया. उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति का आकलन किया तथा अपूर्ण कार्यों को तय समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा कि सरकार की योजनाएं नागरिकों के हित में पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ लागू की जाती हैं, संबंधित सभी पदाधिकारी व कर्मचारी और पंचायत प्रतिनिधि सक्रिय भूमिका निभाते हुए योजनाओं को पूर्ण कराएं, ताकि प्रत्येक पात्र लाभुक तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुंच सके.डीसी ने बागवानी योजना का भी किया निरीक्षण :
उपायुक्त धनीगोड़ा गांव में मनरेगा अंतर्गत संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी का निरीक्षण किया. एक एकड़ कलस्टर में बागवानी के लाभुक जेम्स मालतो की जमीन पर बिरसा हरित आम बागवानी का निरीक्षण किया. वहीं आम बागवानी में निर्मित जलकुंड और नाडेप देखकर उन्होंने किसान के प्रयासों की सराहना की और कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना किसानों के लिए आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने का सशक्त जरिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

