संवाददाता, पाकुड़: सदर प्रखंड के संग्रामपुर गांव में एक दंपति के बीच चल रहे विवाद को समाजसेवी अजहर इस्लाम ने सुलझा लिया. दोनों पक्ष तलाक के लिए अदालत में अर्जी देने वाले थे, लेकिन अजहर इस्लाम की पहल पर दोनों परिवारों को समझाया गया. करीब तीन घंटे की बातचीत के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया. पहले भी कई बार पंचायतें हुई थीं, लेकिन समाधान नहीं निकला था. समाजसेवी की मध्यस्थता से मामला सुलझा और तलाक का विचार छोड़ दिया गया. अब दोनों मिलकर जीवन बिताएंगे. समाजसेवी ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने बताया कि दोनों पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद गहराता जा रहा था. ऐसे में दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद फैसला किया गया. जिसमें दोनों पक्ष सहमत हुए और तलाक के विचार को छोड़ दिया. अब दोनों पति पत्नी साथ जीवन यापन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है