प्रतिनिधि, महेशपुर. पंचम राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अमरेन्द्र प्रताप सिंह, आयोग के सदस्य प्रोफेसर हरिशंर दयाल ने डीडीसी महेश कुमार संथालिया और डीपीआरओ प्रीतिलता मुर्मू के साथ शुक्रवार को महेशपुर पहुंचे. प्रखंड मुख्यालय पहुंचते ही बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव, सीओ संजय कुमार सिन्हा सहित अन्य जेएसएलपीएस के कर्मियों ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. आयोग के अध्यक्ष श्री सिंह ने बीडीओ के कक्ष में कार्यशाला में प्रखंड प्रमुख शुभलक्ष्मी मुर्मू, उप प्रमुख नसीमा खातून, पंचायत समिति सदस्य व पदाधिकारियों के साथ सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर जानकारी ली. साथ ही आयोग के अध्यक्ष व सदस्य ने महेशपुर पंचायत प्रशिक्षण केंद्र में पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम को लेकर दी जा रही सेविकाओं के प्रशिक्षण केंद्र पहुंचे. जहां उन्होंने प्रशिक्षक व सेविकाओं से बात की. साथ ही स्कूली बच्चों के बीच साइकिल का वितरण करते हुए प्रखंड परिसर में पौधारोपण भी किया. वहीं आयोग की टीम बड़कियारी पंचायत भवन पहुंची. जहां उन्हें आदिवासी रीतिरिवाजों के अनुसार स्वागत किया गया. उन्होंने पंचायत भवन पहुंचकर निरीक्षण किया. मौके पर बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, सीओ संजय कुमार सिन्हा, बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, बीपीओ रिजवान फारूकी, एई उत्तम वैद्य, जेई सुजीत मंडल, रंजीत मंडल, मुकेश मार्क्यूलियस, एमओ फखरे आजम, देवाशीष दास, नीरज कुमार, गौरव तिवारी, मुखिया, सचिव, रोजगार सेवक सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

