संवाददाता, पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी चन्द्रजीत खलखो एवं पणन सचिव संजय कच्छप ने समाहरणालय से बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2025 के प्रचार रथ को रवाना किया. यह रथ किसानों को बीमा कराने के लिए जागरूक करेगा. ऋणी व गैर ऋणी किसानों हेतु अंतिम तिथि 31 अगस्त है. जिले में 93,025 कृषकों का लक्ष्य है, जिसमें से 38,460 ने बीमा कराया है. किसानों को केवल एक रुपये टोकन मनी देना होगा. नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर बीमा करायें. पाकुड़ जिले के सभी पंचायतों में शिविर लगाकर बीमा कराया जा रहा है. इसमें सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, एटीएम, बीटीएम, किसान मित्र, लैंप्स सदस्य, जेएसएलपीएस के सखी दीदी बीमा करवाने में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

