प्रतिनिधि, पाकुड़िया पाकुड़िया प्रखंड के मोगलाबांध पंचायत भवन में सोमवार को उप मुखिया पद का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. चुनाव की देखरेख निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने की. कुल 13 वार्ड सदस्यों में से तनवीर आलम ने सात मत प्राप्त कर उप मुखिया पद संभाला, जबकि मेरिता मरांडी को छह मत मिले. करीब एक वर्ष पूर्व अविश्वास प्रस्ताव के तहत पूर्व उप मुखिया को हटाया गया था. पंचायत में मुखिया पद भी मुखिया की मृत्यु के कारण रिक्त है. चुनाव के दौरान पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी. इस अवसर पर बीपीआरओ त्रिदीप शील, एई रोहित गुप्ता, कृषि पदाधिकारी सुब्रत दास, पंचायत सचिव बीरबल चौधरी, एसआई बिरसा मुंडा सहित अन्य अधिकारी और पंचायत सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

