पाकुड़ नगर. समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि कोयला से प्राप्त राजस्व में वृद्धि दर्ज की गई है. बैठक में उपायुक्त ने सभी ईंट-भट्टों का निरीक्षण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि चेकपोस्ट पर तैनात किसी भी मजिस्ट्रेट द्वारा अनियमितता पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई करें. कोयला, बालू एवं पत्थर परिवहन करने वाले वाहनों पर कठोर कार्रवाई करें. सीओ व थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें. अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन की रोकथाम करें. एसपी निधि द्विवेदी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि अपने- अपने चेकनाका का प्रतिदिन औचक निरीक्षण सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

