हिरणपुर. हिरणपुर बाजार में डीएमएफटी मद से लाखों रुपये की लागत से लगाई गयी ज्यादातर सोलर लाइटें खराब होकर बेकार पड़ी है. सोलर लाइटें बंद रहने से बाजार क्षेत्र अंधेरे में डूबा रहता है. सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों ने शिकायत की थी. जिला प्रशासन के निर्देश पर बीते सप्ताह हिरणपुर के बीडीओ टुडू दिलीप ने जांच की थी. जांच में दर्जनों सोलर लाइटें खराब पाई गईं, जिसकी रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को भेज दी गयी. बावजूद अब तक सोलर लाइटों की मरम्मत नहीं कराई गयी है. लोगों ने जिला प्रशासन से लाइटों को दुरुस्त कराने की मांग की है. बीडीओ ने कहा है कि संवेदक को लाइट जल्द ठीक करने का निर्देश है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

