पाकुड़िया. पलियादाहा एवं खकसा पंचायत में गुरुवार को परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान ने मनरेगा से संचालित विभिन्न योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया. उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना, तालाब निर्माण, बिरसा सिंचाई कूप, अबुआ आवास एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति का जायजा लिया. उन्होंने पलियादाहा पंचायत अंतर्गत चुंडा मरांडी, शुखु किस्कू एवं नमिता दत्ता के तालाब निर्माण को देखा. शुखु मिर्धाईन के सिंचाई कूप का निरीक्षण किया. खकसा पंचायत में दिलीप मुर्मू के डोभा एवं राकेश मुर्मू के सिंचाई कूप सहित अबुआ आवास योजना की स्थिति की समीक्षा की. निर्देश दिया कि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत प्राक्कलन के अनुरूप पौधरोपण, घेराबंदी, जलकुंड, नाडेप, सूचना बोर्ड एवं एच टेका सुनिश्चित की जाय. उन्होंने मनरेगा की सभी योजनाओं को प्रारंभ करने से पहले कार्यस्थल पर सूचना बोर्ड लगाने, मजदूरों की सुविधा के लिए शेड, मेडिकल किट एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीओ जगदीश पंडित, एइ रोहित गुप्ता, जेइ लालू रविदास, पंचायत सचिव व मुखिया मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है