विधायक ने तीन प्रखंडों में गंभीर पेयजल संकट को लेकर की बैठक, कहा
लिट्टीपाड़ा. विधानसभा क्षेत्र लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा और हिरणपुर प्रखंड में गंभीर पेयजल संकट को लेकर विधायक हेमलाल मुर्मू ने प्रखंड सभागार में समीक्षा बैठक की. बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक में डीडीसी महेश संथालिया, पीएचइडी के ईई राहुल कुमार श्रीवास्तव, बीडीओ संजय कुमार, अमड़ापाड़ा बीडीओ प्रमोद कुमार गुप्ता व हिरणपुर बीडीओ दिलीप टुडू उपस्थित रहे. विधायक ने वृहत जलापूर्ति योजना को विफल बताते हुए संवेदक टहल कंपनी और विभागीय अधिकारियों पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि लापरवाही के कारण क्षेत्र में जल संकट गहराया है और पहाड़ी क्षेत्र में स्थिति और भी गंभीर बनी हुई है. अधिकांश चापाकल गर्मी में सूख जाते हैं या खराब हैं. वहीं कई गांवों में पेयजल स्रोत तक नहीं है. विधायक ने निर्देश दिया कि 15 दिनों के भीतर सभी चापाकलों को दुरुस्त किया जाए और जो जलमीनार उपयोग में लाये जा सकते हैं, उन्हें ठीक किया जाए. साथ ही जलमीनारों की दीवारों पर निर्माण विभाग, सहायक अभियंता और कनीय अभियंता के नाम व मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से लिखवाने के निर्देश दिए. पेयजल की कोई सुविधा नहीं है, वहां तत्काल टैंकर से जल आपूर्ति की जाए. सभी बीडीओ को निर्देशित किया गया कि चापाकल व जलमीनार मरम्मत के लिए एक मिस्त्री टीम हर समय तैयार रखी जाए. पीएचइडी की टीम भी लगातार क्षेत्र में मरम्मत कार्य करती रहे. बैठक में पीएचईडी के सहायक अभियंता रवि शंकर, अभिजीत प्रसाद, स्पेशल डिवीजन के कार्यपालक अभियंता जितेंद्र कुमार महतो, डीपीआरओ प्रीतिलता मुर्मू, कनीय अभियंता जेम्स मुर्मू व चंदन कुमार, बीपीओ माणिक मंडल समेत कई अधिकारी मौजूद थे.विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को किया गया लाभान्वित
बैठक के दौरान विधायक हेमलाल मुर्मू और उपविकास आयुक्त महेश संथालिया ने प्रखंड की चार आंगनबाड़ी सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा. मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना अंतर्गत दो लाभुकों को तीन-तीन हजार रुपये के डेमो चेक प्रदान किए. मनरेगा के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना में चार लाभुकों को बागवानी की स्वीकृति पत्र और दो लाभुकों को जॉब कार्ड वितरित किए गए. कालाजार नियंत्रण में उत्कृष्ट कार्य करने वाली दो साहियाओं और कीटनाशक छिड़काव दल के छह कर्मियों को प्रशस्ति-पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. केरोदली गांव के चार पहाड़िया परिवारों को चावल, सात लाभुकों को ग्रीन कार्ड और दो लाभुकों को मुख्यमंत्री धोती-साड़ी योजना अंतर्गत वस्त्र वितरित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है