महेशपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकबंगला परिसर में मंगलवार को भारतीय जनता अधिकार मोर्चा और रानी सर्वेश्वरी देवी मुक्ति सेना के संयुक्त तत्वावधान में अमर शहीद पहाड़िया रानी सर्वेश्वरी देवी का 218वां शहादत दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया. पहाड़िया समाज के लोगों ने रानी सर्वेश्वरी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर भारतीय जनता अधिकार मोर्चा एवं मुक्ति सेना के सदस्यों ने महेशपुर बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव को प्रधानमंत्री के नाम 22 सूत्री मांगपत्र सौंपा. मांगों में महेशपुर (सुल्तानाबाद स्टेट) की अमर शहीद रानी सर्वेश्वरी देवी को स्वतंत्रता सेनानी घोषित करने की मांग शामिल है. अन्य मांगों में शंकरा स्टेट गांदो के पहाड़िया राजा दिग्विजय सिंह, जामताड़ा के घटवाल राजा रघुनाथ सिंह, लक्ष्मीपुर, पथरोढ़, बारकोप, मनिहारी, होंडवा नोनीहाट के खेतौरी राजाओं एवं रानियों को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा देने की मांग भी शामिल है. माल जाति को माल पहाड़िया के नाम से आदिम जनजाति में शामिल कर जाति प्रमाण-पत्र निर्गत करने, पहाड़िया समाज को सरकारी नौकरियों में 25 प्रतिशत आरक्षण देने, महेशपुर और पाकुड़िया प्रखंड में आवासीय बालक व बालिका उच्च विद्यालय खोलने तथा रानी सर्वेश्वरी देवी के नाम पर महाविद्यालय स्थापित करने की मांग की गई है. मांग-पत्र में दुमका प्रमंडल के 1600 ईस्वी से निवास करने वाली सभी जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की भी मांग की गई. कार्यक्रम में देवेंद्र देहरी, शंकर पहाड़िया, राजेश माल, महेंद्र उरांव, मेघा राय, गंगाधर राय, धर्मदेव देहरी, देवेंद्र गृही, दुलाल चंद्र माल, सोनाराम पहाड़िया, कार्तिक माल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

