पाकुड़. ईडी ने सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआइ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके फैजी को गिरफ्तार किया है. इसके विरोध में एसडीपीआइ पाकुड़ के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को गांधी चौक पर प्रदर्शन किया. एसडीपीआइ के प्रदेश अध्यक्ष मो हंजेला शेख ने इसे केंद्र की बीजेपी सरकार की प्रतिशोध की राजनीति तथा एसडीपीआइ की आवाज दबाने की नाकाम कोशिश बताया. कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है. पार्टी को कमजोर करने का प्रयास है. वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष हबीबुर रहमान ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को बिना शर्त तुरंत रिहा किया जाए अन्यथा आंदोलन और तेज होगा. इस दौरान जिला अध्यक्ष अमीर हमजा, उपाध्यक्ष ओबैदुर रहमान, जिला सचिव मो इस्माइल, प्रखंड अध्यक्ष अहेदुल शेख आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है