31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली और रमजान को लेकर पुलिस के जवानों ने किया फ्लैग मार्च

होली और रमजान के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है.

पाकुड़. होली और रमजान के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. एसीडीपीओ दयानंद आजाद के नेतृत्व में बुधवार को मालपहाड़ी, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पुलिस पदाधिकारियों ने भ्रमण कर लोगों से आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चांदपुर, चांचकी, जानकीनगर, तारानगर, इलामी, गोपीनाथपुर समेत अन्य स्थानों पर पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनसे शांति बनाए रखने का आग्रह किया. मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के सीतापहाड़ी, नसीपुर, चेंगाडंगा, नगर नवी सहित अन्य गांवों में भी पुलिस अधिकारियों ने लोगों से किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की सलाह दी.

अराजक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

एसीडीपीओ दयानंद आजाद ने कहा कि होली और रमजान के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. यदि कोई असामाजिक तत्व समाज में विद्वेष फैलाने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखे हुए है. किसी भी आपत्तिजनक व भ्रामक पोस्ट पर तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाएगी.

शिकायत के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत नजदीकी थाने को दें. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से वरिष्ठ अधिकारियों के नंबर भी जारी किए गए हैं, ताकि समय रहते असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जा सके. मौके पर नगर थाना प्रभारी प्रयागराज, मालपहाड़ी ओपी प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय, सनातन मांझी, अनंत साह समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें