36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पाकुड़ : पुलिस ने कराई प्रेमी जोड़े की शादी, प्रेमिका ने की थी शिकायत

महेशपुर पुलिस ने दोनों पक्षों से बात कर सुलह करवाई और फिर परिजनों की सहमति से शादी करवाई.

प्यार एक डोर है हर किसी को एक दुसरे को रिश्तो की डोर में बाधे रहता है, वो कहते है ना खुशिया भी वही मिलती है जहां प्यार बसता है, दुनिया की बुनियाद ही प्यार पर टिकी है. वहीं गुरुवार रात को महेशपुर थाना के समीप शिव मंदिर में एक प्रेमी-युगल की शादी महेशपुर पुलिस के देख रेख में करवाई गई.

क्या है पूरा मामला

यह प्रेमी-प्रेमिका की जोड़ी की कहानी भी कुछ अलग है. बताया जाता है कि महेशपुर प्रखंड के सीलमपुर पंचायत के सिराजपुर गांव निवासी स्व. अनिल माल के पुत्र छोटू माल (22) वर्ष का पश्चिम बंगाल के मुरारई थाना अंतर्गत कैशतारा गांव निवासी सुदेव माल के पुत्री सोनाली माल (20) के साथ प्रेम-प्रसंग वर्षों से चल रही थी. उसके बाद इन लैला मजनूओं का प्रेम परवान पर चढ़ने लगा. उसके बाद दोनों परिवारों के बीच शादी को लेकर अड़चन के बाद महेशपुर थाने में प्रेमिका सोनाली माल ने अपने प्रेमी के ही खिलाफ एक आवेदन दे दिया. उक्त आवेदन पर महेशपुर पुलिस ने दोनों पक्षों से वार्ता कर मामले में सुलह करवा कर दोनों प्रेमी युगल का शादी शिव मंदिर में करवाई. जहां प्रेमी-प्रेमिका व परिजनों की आपसी सहमति से दोनों की शादी शिव मंदिर में विवाह संपन्न हुआ. इन प्रेमी-प्रेमिका की शादी को देखने के लिए कई लोग भी उमड़ पड़े.


एक रात में हिरणपुर बाजार के आधा दर्जन से अधिक दुकानों से हुई चोरी

बीते बुधवार रात हिरणपुर बाजार के आधा दर्जन से अधिक दुकानों को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया है. जिन-जिन दुकानों में चोरी हुई है, उनमें चावल दुकान, कोल्ड ड्रिंक की दुकान, सब्जी दुकान, होटल व टिन के बक्से की दुकानें शामिल हैं. इन सब दुकानों में से कई दुकान के सामानों को तितर-बितर कर खुदरा पैसा, दुकान में रखे कैश बॉक्स की चोरी की गयी है. कुल मिलाकर हजारों रुपये की नगदी की चोरी की बात सामने आ रही है. हालांकि चोर टिन के बक्से आदि की दुकानों में रखे सामान की चोरी नहीं कर सके हैं. लेकिन एक साथ इतने दुकानों के ताले टूटने से दुकानदारों में हड़कंप है. मिली जानकारी के अनुसार संजय दे नामक व्यक्ति के किराना दुकान का ताला तोड़कर सामानों को तितर-बितर कर दिया गया है. वहीं दुकान में रखी खुदरा राशि की चोरी की गयी है. इसी मार्केट में महावीर साहा का चावल दुकान का ताला तोड़कर चोरी का असफल प्रयास किया गया है. रोहित दास की दुकान का ताला तोड़ा गया है. विकास साहा का किराना दुकान, यूनुस अंसारी का टेलर दुकान का ताला तोड़ा गया है. इसके अलावा प्रदीप भगत के होटल से भारी मात्रा में कोल्ड ड्रिंक की चोरी हुई है. वीरबल साहा के सब्जी दुकान का बक्सा की चोरी, उज्ज्वल शील के बक्सा दुकान एवं मंजीत दत्ता के किराना दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नवीन कुमार, एसआई रविशंकर भट्ट, एएसआई रवींद्र कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी दुकानदारों से ली. गौरतलब हो कि इन सब दुकानों की देखरेख के लिए दुकानदारों की ओर से रात्रि प्रहरी की तैनाती की गयी है. इसे दुकानदार साप्ताहिक राशि देते हैं. इसके बावजूद चोरी के ये वारदात कई सवाल खड़े कर रहे हैं. बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस बाबत थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि आसपास की दुकानों से सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसी हरकत की गयी है. हालांकि जल्द इसका खुलासा कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें