हिरणपुर. तारापुर में मंगलवार की रात अज्ञात वाहन ने एक बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतना जोरदार थी कि बिजली का खंभा काफी दूर जाकर गिरा. बिजली का तार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इसके बाद तारापुर गांव में दर्जनों लोगों की बिजली बाधित हो गयी है. घटना जिस वक्त हुई उस वक्त काफी जोरदार आवाज हुई. लोग अचानक हुई इस घटना से घबरा गये. आनन-फानन में कुछ लोग घरों से बाहर निकले तो देखा कि बिजली का खंभा दूर में गिरा पड़ा है. घटना के वक्त बिजली बहाल थी. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. इस बाबत बिजली विभाग के जेइ आशीष पटेल ने कहा कि मरम्मत कर बिजली बहाल करने के लिए मिस्त्री को निर्देश दिया गया है. वाहन का पता नहीं लग पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है