पाकुड़. जिले के सभी राशनकार्ड धारियों को बिना ई-केवाईसी के अब राशन मिलना मुश्किल हो जाएगा. जिले के करीब 70 फीसदी राशनकार्डधारी अपना ई-केवाईसी करवा चुके हैं. वहीं अभी भी करीब 30 फीसदी लाल और पीला राशन कार्डधारियों ने अपना ई-केवाईसी नहीं कराया है. ऐसे राशन कार्डधारियों को ई-केवाईसी करने के लिए आपूर्ति विभाग की ओर से 21-27 मार्च तक ई-केवाईसी सप्ताह मनाया जाएगा. इस दौरान राशन डीलर घर-घर जाकर राशनकार्डधारियों का ई-केवाईसी कराएंगे. इस दौरान सभी राशनकार्डधारियों को अपना-अपना ई-केवाईसी कराना जरूरी है. यदि किसी की मृत्यु हो गयी है, तो उसकी जगह मृत लिखवाना होगा और यदि कोई दूसरे राज्य या जिला काम करने गए हैं तो उन्हें भी इस दौरान नजदीकी राशन डीलर के पास जाकर ई-केवाईसी कराना होगा. इस दौरान जो कोई भी राशनकार्डधारी ई-केवाईसी नहीं कराएंगे, उनका नाम राशन कार्ड से 31 मार्च के बाद हटा दिया जायेगा. इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि जिले के करीब 70 फीसदी राशनकार्ड धारियों ने अपना ई-केवाईसी करा लिया है. वहीं बाकी बचे लोगों को भी अपना ई-केवाईसी कराना है. इसके लिए 21 से 27 मार्च तक डीलर घर-घर जाकर छूटे हुए लोगों का ई-केवाईसी कराएंगे. छूटे हुए लोगों की लिस्ट डीलरों को दे दी गयी है. जिनका भी ई-केवाईसी कराना बाकी रह गया है, उनसे अपील है कि वे तय समय में अपना ई-केवाईसी करा लें, नहीं तो उनका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है