29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड: इस्लामपुर में अभिभावकों ने शिक्षक को पीटा, करायी उठक-बैठक, केस दर्ज, शिक्षकों में आक्रोश

बीईईओ सुमिता मरांडी ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. पीड़ित शिक्षक को दूसरी जगह प्रतिनियुक्त कर दिया जायेगा. विभाग के माध्यम से सुरक्षा को लेकर कुछ किया सकता है. इस मसले पर वरीय पदाधिकारियों से बात की जायेगी.

पाकुड़: सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय इस्लामपुर में शनिवार को शिक्षक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार स्कूल में वर्ग सात के विद्यार्थियों के लिए मूल्याकंन-2 की परीक्षा चल रही थी. इस दौरान स्कूल का एक छात्र शरारत कर रहा था. कई बार मना करने के बाद भी जब वह नहीं माना, तो शिक्षक ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. छात्र रोते हुए घर चला गया और अभिभावकों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद अभिभावक मनीरुल इस्लाम और सनारुल शेख स्कूल पहुंचे. साथ ही ग्रामीण भी जुट गये और शिक्षक विनय कुमार के साथ मारपीट करने लगे. शिक्षक ने माफी भी मांगी, लेकिन आक्रोशित लोग शांत नहीं हुए और उनसे उठक-बैठक भी करायी.

इस घटना को लेकर शिक्षक विनय कुमार ने मुफ्फसिल थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. बीईईओ, डीएसई, डीसी और एसपी के पास भी आवेदन दिया है. शिक्षक ने गले से सोने की चेन और जेब से 2500 रुपये छीन लेने का भी आरोप लगाया है. इस मामले में संवाददाता ने आरोपियों का पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. घटना को लेकर शिक्षक संघों में आक्रोश है. झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव मिथलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना निंदनीय है. इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए. विभाग को जानकारी देने के बाद भी अविलंब कोई पहल नहीं की गयी. उन्होंने कहा कि यदि तीन दिनों के अंदर विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है, तो संघ द्वारा आंदोलन किया जायेगा.

इधर, एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण संघ के प्रदेश प्रभारी दिलीप कुमार राय ने कहा कि शिक्षकों के साथ ऐसा बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. विभाग इस पर अविलंब संज्ञान ले. थानेदार सतीश कुमार ने कहा कि मारपीट के मामले में शिक्षक के आवेदन पर मुफ्स्सिल थाने में कांड संख्या 106/23 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. बीईईओ सुमिता मरांडी ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. पीड़ित शिक्षक को दूसरी जगह प्रतिनियुक्त कर दिया जायेगा. विभाग के माध्यम से सुरक्षा को लेकर कुछ किया सकता है. इस मसले पर वरीय पदाधिकारियों से बात की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें