10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण संबंधी रंगोली व प्रदर्शनी का आयोजन

पोषण पर आधारित रंगोली, चार्ट, मॉडल और प्रदर्शनी लगाकर यह संदेश दिया कि संतुलित आहार और सही पोषण ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है.

पाकुड़. राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के अवसर पर पाकुड़ जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में शुक्रवार को बच्चों और माताओं के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए. आंगनबाड़ी सेविकाओं ने पोषण पर आधारित रंगोली, चार्ट, मॉडल और प्रदर्शनी लगाकर यह संदेश दिया कि संतुलित आहार और सही पोषण ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों और माताओं में कुपोषण रोकना तथा उन्हें स्वस्थ, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है. बताया गया कि बच्चों को समय पर टीकाकरण और संतुलित आहार मिलना चाहिए. वहीं गर्भवती और धात्री माताओं को आयरन, फॉलिक एसिड और हरी सब्जियों का सेवन करना आवश्यक है. बच्चों ने टमाटर, प्याज, लहसुन, दाल, परवल जैसी सब्जियों से रंगोली बनाकर पोषण का महत्व खेल-खेल में सीखा. साथ ही चित्रकारी, तितली-पक्षी बनाने और रंग भरने जैसी गतिविधियों से उनके मानसिक और रचनात्मक विकास को प्रोत्साहित किया गया. सेविकाओं ने बच्चों को होमवर्क भी दिया ताकि वे घर जाकर अपने माता-पिता को पोषण संबंधी बातें बता सकें. इसके अतिरिक्त, बच्चों को प्रार्थना और योग भी कराया गया. यह आयोजन न केवल बच्चों में पोषण शिक्षा को बढ़ावा देने में सहायक रहा बल्कि समुदाय को भी स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश देने में सफल रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel