प्रतिनिधि, हिरणपुर: थाना क्षेत्र के तेलोपाड़ा गांव के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दलदली गांव निवासी 42 वर्षीय मरांग मुर्मू की मौके पर ही मौत हो गयी. वे अपने घर से पैदल ही आसनजोला की ओर जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. घटना के बाद राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना मृतक के परिजनों और पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही प्रभारी थाना प्रभारी गोपाल महतो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. अज्ञात वाहन की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है