पाकुड़. एनक्वास की टीम ने गुरुवार को हिरणपुर प्रखंड के तारापुर स्थित आरोग्य मंदिर की व्यवस्था की जांच की. टीम ने आरोग्य मंदिर की ओर से मरीजों को दी जाने वाली सुविधाएं को लेकर सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल से जानकारी ली. टीम ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर की चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया. टीम ने दवाओं के रखरखाव, मरीज को दी जाने वाली सुविधाएं, मरीज को जागरूक करने के लिए उचित संसाधन आदि की जानकारी ली. सिविल सर्जन ने बताया कि एनक्वास की टीम ने हिरणपुर प्रखंड के तारापुर आरोग्य मंदिर का मूल्यांकन किया है. केंद्र सरकार की ओर से प्रति नियुक्त एनएचआरसी की टीम ने मूल्यांकन किया है. मूल्यांकन रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जायेगी. केंद्र सरकार यदि पारित करती है तो उक्त मंदिर को सर्टिफिकेट दिया जायेगा. आरोग्य मंदिर के संचालन को लेकर राशि भी मुहैया कराई जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है