पाकुड़ नगर. मतदाता सूची के समावेशी निर्माण के लिए गुरुवार को उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट समावेश की शुरुआत की गई. उपायुक्त ने कहा कि प्रोजेक्ट समावेश का उद्देश्य आदिम जनजाति समुदाय, दिव्यांग, थर्ड जेंडर के लोग और गृह विहीन जैसे मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ना है. उन्होंने दिव्यांग और पहाड़िया समुदाय के मतदाताओं को सम्मानित किया. साथ ही समावेशी जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है