फरक्का. रमजान का पाक महीना चल रहा है. सभी रोजेदार रोजा रखकर अपने वतन की शांति के लिए दुआ मांग रहे हैं. रविवार की शाम जिले के कई विधायकों ने रमजान माह में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इसमें जंगीपुर के पूर्व राज्य मंत्री सह वर्तमान विधायक जाकिर हुसैन ने अपने आवास में जरूरतमंदों के बीच वस्त्र का वितरण किया. विधायक ने बताया कि प्रत्येक वर्ष विभिन्न संप्रदाय के लोगों के बीच लुंगी, धोती और साड़ी का वितरण करते हैं. इस वर्ष भी 50 हजार से अधिक लोगों को वस्त्र में दान दिया गया है. वहीं, पूर्व विधायक व तृणमूल कांग्रेस के राज्य उपाध्यक्ष मैनुल हक ने भी फरक्का स्थित अपने आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया. फरक्का विधायक अमीरुल इस्लाम ने प्रोफेसर नुरुल हसन कॉलेज मैदान में इफ्तार पार्टी आयोजित की. दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है