संवाददाता, पाकुड़. झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पाकुड़ के तत्वावधान में प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी अध्यक्ष कुमार क्रांति प्रसाद की अध्यक्षता में विशेष लोक अदालत का आयोजन हुआ. इस दौरान एनआई अधिनियम के तहत मामले, एमएसीटी वाद, भूमि राजस्व के मामले तथा वैवाहिक मामलों को लेकर सुनवाई की गई. विशेष लोक अदालत में एनआई अधिनियम के तहत 6 मामलों का निष्पादन किया गया तथा 10.62 लाख रुपये का समझौता कराया गया. इसके अतिरिक्त, एमएसीटी के 43 मामलों का निष्पादन हुआ और 44.50 लाख रुपये का समझौता संपन्न कराया गया. भूमि राजस्व मामलों से संबंधित 52 वादों का सफलतापूर्वक निपटान हुआ, वहीं वैवाहिक मामलों के 119 मामले सफलतापूर्वक निष्पादित किए गए. इस मौके पर प्रभारी सचिव विशाल मांझी सहित न्यायिक पदाधिकारी, वादी और प्रतिवादी सभी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

