13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार, फर्नीचर दुकान की आड़ में करता था कारोबार

दुकानदार का एक साथी भागने में सफल रहा. फरार आरोपी की तलाश को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

पाकुड़. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है. इशाकपुर शैतान खाना के एक फर्नीचर दुकान में छापेमारी कर पुलिस ने 36 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है. मौके पर से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. इशाकपुर शैतान खान निवासी सफीकुल शेख को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी एसडीपीओ दयानंद आजाद ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर दी. बताया कि 25 सितंबर को पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इसाकपुर शैतान खाना में एक फर्नीचर दुकान में अवैध रूप से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना के आलोक में टीम गठित की गयी. टीम ने छापेमारी की. इस क्रम में इसाकपुर शैतान खाना स्थित एक फर्नीचर की दुकान से 36 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया. मौके पर से फर्नीचर दुकानदार को गिरफ्तार किया गया. इसका एक साथी भागने में सफल रहा. फरार आरोपी की तलाश को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. बहरहाल गिरफ्तार आरोपी को विधिसम्मत कार्रवाई कर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मुफस्सिल थाना की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त आरोपी करीब साल भर से फर्नीचर की दुकान की आड़ में कारोबार करता था. हालांकि एसडीपीओ दयानंद आजाद ने बताया कि उक्त आरोपी से गहन पूछताछ की गयी है. और भी कुछ मामले सामने आए हैं, जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel