प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा. खरीफ विपणन मौसम में धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया को सुचारू और समयबद्ध रूप से संचालित करने के लिए गुरुवार को प्रखंड सभागार भवन में बैठक आयोजित की गई. अध्यक्षता बीडीओ संजय कुमार ने की. बैठक में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, जनसेवक और सभी लैंप्स पैक्स के सदस्य सचिव उपस्थित थे. प्रति पंचायत और प्रति लैंप्स को धान अधिप्राप्ति से संबंधित 25 आवेदन पत्र सृजित कर सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के माध्यम से अंचल अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए. प्रतिनियुक्त लैंप्स सचिवों और संबंधित पंचायतों के जनसेवकों को 14 दिसंबर तक किसानों से आवश्यक कागजात सहित आवेदन एकत्र कर जमा करने का निर्देश दिया गया. चयनित लैंप्स सदस्य सचिवों को किसानों से धान अधिप्राप्ति कर संबंधित राइस मिलों तक समय पर भेजने का कार्य सुनिश्चित करने को कहा गया. बैठक की सूचना के बावजूद अनुपस्थित रहे लैंप्स सचिवों से बीडीओ ने स्पष्टीकरण मांगा और लापरवाही पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पद्म किशोर महतो, प्रखंड कृषि पदाधिकारी केसी दास, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश हांसदा, सहायक गोदाम प्रबंधक कुंदन कुमार, विभिन्न पंचायतों के लैंप्स सदस्य सचिव एवं कृषक मित्र उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

