पाकुड़िया. प्रखंड सभागार में सोमवार को बीडीओ सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर किसानों को जागरूक करने के लिए बैठक हुई. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी वीएलइ, किसान मित्र व लैंप्स सचिव शामिल हुए. बीडीओ ने जानकारी दी कि बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वित्तीय वर्ष 2025 खरीफ मौसम के लिए लागू किया गया है. प्रखंड में 11,560 किसान रजिस्टर्ड हैं. रजिस्टर्ड हो या बिना रजिस्टर्ड सभी किसानों से केवल एक रुपए लेकर फसल बीमा कराना है. इसके लिए पंजीकरण प्रज्ञा केंद्रों को मक्का एवं धान की फसल के लिए अधिसूचित किया गया है. उन्होंने प्रज्ञा केंद्र संचालकों, लैंप्स सचिव, जनसेवक और कृषक मित्रों से आग्रह किया कि वे आपसी समन्वय के साथ योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो सकें. बैठक में बीपीआरओ त्रिदीप शील, बीएओ सुब्रत कुमार दास, तकनीकी प्रबंधक ओनल मरांडी, लैंप्स सचिव प्रभात रजक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

